देश
में चल रही मोदी की आंधी;
भाजपा
जितेगी 300 से
अधिक स्थान
कांग्रेस
नेताओं में राहुल गांधी के
टीवी साक्षात्कार के बाद भारी
निराशा छा गई है। 25 कांग्रेसी
सांसदों एवं एक केन्द्रीय
मंत्री के अनुसार इस साक्षात्कार
से कांग्रेस को 10 से
अधिक सीटों की हानि हुई है।
कांग्रेस का विज्ञापन अभियान
भी नये विवादों में गिरता जा
रहा है। कांग्रेस की युवा
प्रचारक पर भ्रष्टाचार के
आरोपों और उसके कांग्रेस संगठन
की पदाधिकारी होने के समाचारों
से पार्टी का अभियान पटरी से
उतर गया है। राष्ट्रवादी
कांग्रेस के नेताओं के वक्तव्यों
नें रही सही कमी पूरी कर दी।
उत्तरप्रदेश
में विगत 15 वर्षों
से अराजकता, जातीय
संघर्ष और वोटबैंक की राजनीति
के कारण विकास पूर्ण अवरुद्ध
हो गया है। आज सारा उत्तरप्रदेश
मोदी के नेतृत्व में आशा की
नई किरण देख रहा है। वहाँ भाजपा
के मत 11 प्रतिशत
से बढ़ कर 40 प्रतिशत
होने की पुरी संभावना है।
चतुष्कोणीय संघर्ष में यह मत
प्रतिशत राजस्थान और मध्यप्रदेश
के समान भाजपा की झोली भर देगा।
उत्तर प्रदेश में नरेन्द्र
भाई मोदी की रैलियों को मिल
रहा अपार जन समर्थन आने वाले
कल का संकेत है।
मोदी
के रथ को रोकने के लिए कांग्रेस
आम आदमी पार्टी को भरपुर सहायता
देगी। विरोधी मतों को बांटने
की उसकी यह सनातन चाल रही है।
किन्तु जनता परिपक्व है। मोदी
सतत अभियान चला कर जनता के साथ
सीधा संवाद कर रहे हैं। आम
आदमी पार्टी विदेशी शक्तियों
के भारत में अराजकता फैलाकर
दुर्बल बनाने की कार्यसूची
पर ही चल रही है। इससे कांग्रेस
एवं तथाकथित धर्म निरपेक्ष
समूह का स्वार्थ पुरा होता
है।
आज
पुरा भारत नरेन्द्र मोदी में
विकास की असीम संभावनाएं देख
रहा है। उन्हौंने अपनी उपलब्धियों
एवं कार्यों से देश के सामनें
एक नया प्रादर्श रखा है। सुषमा
स्वराज, अरुण
जेटली, वैंकया
नायडु एवं पार्टी अध्यक्ष
राजनाथ सिंह सहित सभी वरिष्ठ
नेता भाजपा के अभियान को तीक्ष्ण
धार दे रहे हैं। आडवाणी के
अनुभव एवं कौशल का भी पुरा लाभ
पार्टी को मिल रहा है। जनता
कांग्रेस के भ्रष्टाचार,
महंगाई और
कुशासन से बुरी तरह त्रस्त
है। वह अन्य दलों की अराजकता,
जातीवादी
राजनीति एवं विकास की उपेक्षा
से खिन्न है।
नरेन्द्र
मोदी में देश को नये क्षितिज
पर ले जाने की दुरदृष्टि और
आत्मविश्वास है। देश की जनता
लोकसभा चुनावों में राजनीतिक
दलों को कड़ा सबक सिखायेगी
।जनमानस में प्रतिदिन मोदी
का आकर्षण बढ़ता जा रहा है।
विकास, सुशासन,
सुरक्षा एवं
दृढ़ता जनता की आकांक्षा बन
गई है। मोदी का अभियान मानों
जनता नें अपने हाथों में ले
लिया है।
आंधी तो जरूर है पर Congress के खिलाफ है न कि ंमोदी के पक्ष में । हम कच्चा चिठ्ठा रखते हैं । Congress का भी ५ साल रखा था । गेहलोतजी को तो हमने २० प्रतिशत दिये थे पर वसुन्धराजी ने तो अभी तक एक अंक भी प्रप्त नहीं किया है अभी तक तो हम इस सरकार को सोयी हुयी मृत सरकार मान रहे हैं ।मोदीजी जीत भी गये तो क्या कर लेंगे काम तो कर्मचाजियों को करना है ।आपके MLA खुद कह रहे हैं करमचारी फोन नही उठाते ऐसे ऐसे नपुंसक क्या कर लेन्गे । करमचारियों का ५ दिन का सप्ताह कर दिया परन्तु दफ्तर तो ११ से ४ ही खुलते हैं । आसल में मोदी इसलिये जीतेन्गे कि कोयी विकल्प नहीं है जनता का इरादा Congress को हराना मात्र है । आप तो AC में बैठ कर अनुमान लगते हो पर हम जनता के बीच में रहते हैं ।
ReplyDelete