द्वितीय सर्वसमाज
सामुहिक विवाह आयोजन 13मई
को
राजसमंद
05 मार्च
2013।
भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव
एवं विधायक एवं सर्वसमाज
सामुहिक विवाह प्रन्यास की
अध्यक्षा किरण माहेश्वरी की
अध्यक्षता में प्रम्यास की
बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में
निर्णय लिया गया कि द्वितीय
सर्वसमाज सामुहिक विवाह अक्षय
तृतीया की शुभ तिथि में 13
मई
2013
को
आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष
100
युगलों
के विवाह का लक्ष्य रखा गया
है।
प्रन्यास
अध्यक्षा किरण माहेश्वरी ने
आव्हान किया कि सभी समाज इस
कार्यक्रम में अधिकाधिक
भागीदारी निभाएं। यह सामाजिक
समरसता एवं समानता की रचनात्मक
पहल है। कन्या सम्बल एवं संरक्षण
की दिशा में यह कार्यक्रम मील
का पत्थर है। आर्थिक अभावों
के कारण कन्या विवाह की चिन्ता
से ग्रस्त परिवारों की व्यथा
से इस आयोजन की प्रेरणा मिली
है। गत वर्ष में आयोजित सामुहिक
विवाह में व्यापक जन भागीदारी
इसकी उपादेयता को दर्शाती
है।
बैठक
में श्री महेन्द्र कोठारी को
कार्यक्रम संयोजन मनोनीत
किया गया। आयोजन समिति का
केन्द्रीय कार्यालय विधायक
कार्यालय राजसमंद पर रखा गया
है। सभी तहसील मुख्यालयों पर
पंजीयन हेतु केन्द्र स्थापित
किए जाएगें। आयोजन के सभी
पक्षों पर विशद् चर्चा की गई।
बैठक
में अग्रवाल समाज के गिरिश
अग्रवाल,
माहेश्वरी
समाज के कैलाश निष्कलंक,
ओमप्रकाश
मंत्री,
गुर्जर
गौड़ समाज के सुरेश जोशी,
सिंधी
समाज के लठ्ठाराम,
सनाढ्य
समाज के बकेंश सनाढ्य,
शिवरत्न
सनाढ्य,
खटीक
समाज के भुरा लाल खटीक,
जाट
समाज से गोपाल लाल जाट,
पालीवाल
समाज से प्यारेलाल श्रीमाली,
माली
समाज से बद्रीलाल भोई,
नन्दवाना
समाज से भैरुलाल,
कुमावत
समाज से चुन्नी लाल,
गिरीराज
कुमावत,
गुर्जर
समाज से विनोद चाष्टा,
प्रवीण
उपाध्याय,
रघुनाथ
सिंह गुर्जर,
क्षोत्रिय
समाज से रमेश चन्द्र,
उपसभापति
अर्जुन मेवाड़ा,
पूर्व
प्रधान श्री भानु पालीवाल,
समाज
सेवी बंशीलाल जी हिंगड़,
पुर्वपालिका
अध्यक्ष दिनेश पालीवाल,
पार्षद
राकेश बड़ाला,
पूर्व
पालिका उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश
काबरा,
पार्षद
सुरेश पालीवाल,
मधु
चोरड़िया,
रामेश्वर
लाल,
राजेश
पालीवाल,
गोपी
देवी कुमावत,
साकरोदा
सरपंच धनसिंह राठौड़,
रेडक्रास
सोसायटी के राजकुमार दक,
रेलमगरा
के पूर्व सरपंच अरुण बोहरा,
एडवोकेट
कैलाश चन्द्र बौल्या किसान
मोर्चा जिलाध्यक्ष लेहरुलाल
जाट सहित बड़ी संख्या में
कार्यकर्ता उपस्थित थे।
किरण
माहेश्वरी ने सभी समाजों के
प्रतिनिधियों से आग्रह किया
कि वे अपने सामाजिक मंचो पर
चर्चा कर अधिकतम पंजीयन
सुनिश्चित करवावें। पंजीयन
10 मार्च
से 10
अप्रेल
2013 तक
किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment